प्रयागराज। समग्र शिक्षा माध्यमिक के तत्वावधान में आयोजित होने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा–2026’ का आयोजन इस वर्ष जनआंदोलन के रूप में किया जाएगा। इसके तहत 12 से 23 जनवरी तक प्रदेश के सभी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विविध शैक्षणिक व रचनात्मक गतिविधियां आयोजित होंगी।
कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना, आत्मविश्वास बढ़ाना तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। सभी गतिविधियां स्वदेशी सोच, सुशासन के मूल्यों, पराक्रम और राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा (ऑपरेशन सिंदूर) की थीम पर आधारित रहेंगी।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर शशुंजय शर्मा के अनुसार, यह विशेष अभियान 12 जनवरी (राष्ट्रीय युवा दिवस/स्वामी विवेकानंद जयंती) से शुरू होकर 23 जनवरी (पराक्रम दिवस/नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक चलेगा।
नुक्कड़ नाटक से लेकर क्विज तक
परीक्षा पे चर्चा के दौरान परीक्षा व जीवन कौशल पर आधारित नुक्कड़ नाटक, लघु वीडियो, टेस्टिमोनियल निर्माण, स्टूडेंट एंकर के माध्यम से संवाद सत्र, अतिथि संवाद, तथा ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थी फोटो व सेल्फी लेकर निर्धारित हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करेंगे।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼