लखनऊ। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। राजकीय शिक्षक संघ ने इस विषय में अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा को पत्र भेजकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
संघ का कहना है कि एलटी ग्रेड से प्रवक्ता, प्रवक्ता से अधीनस्थ राजपत्रित तथा अधीनस्थ राजपत्रित से कक्षा-2 प्रधानाचार्य पद पर हर वर्ष पदोन्नति किए जाने का स्पष्ट प्रावधान है। इसके बावजूद पिछले लगभग 14 वर्षों से बड़ी संख्या में शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल सका है।
स्थिति यह है कि कई शिक्षक 30 से 32 वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद भी अपने मूल पद पर ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसे लेकर शिक्षकों में भारी नाराजगी है।
संघ के प्रांतीय संरक्षक ने आरोप लगाया कि इस मामले में विभागीय अधिकारियों की उदासीनता सामने आ रही है। प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष जुलाई माह में पदोन्नति संबंधी आदेश जारी होने के बावजूद माध्यमिक शिक्षा विभाग में उन्हें प्रभावी रूप से लागू नहीं किया जा रहा है।
संघ ने मांग की है कि लंबित पदोन्नतियों पर तत्काल निर्णय लेते हुए शिक्षकों को उनका वाजिब अधिकार दिया जाए।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼