फिरोजाबाद। परिषदीय स्कूलों के विलय को लेकर शिक्षा विभाग ने नया निर्णय लिया है। अब ऐसे स्कूलों का विलय रद्द किया जाएगा जिन्हें एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित विद्यालयों में मर्ज किया गया है। इसके लिए एक बार फिर मर्ज किए गए स्कूलों का सर्वे कराया जाएगा और रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 जुलाई को हुई थी, जिसके बाद 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों का विलय निकटतम परिषदीय स्कूलों में किया गया था। खंड शिक्षा अधिकारियों की मदद से जिले में 180 स्कूलों का मर्ज हुआ। अब नए आदेश के बाद ऐसे विद्यालयों की सूची मांगी गई है जो एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर हैं, ताकि उनका विलय निरस्त किया जा सके।
बीएसए आशीष पांडेय के अनुसार, जिले में अधिकांश मर्ज स्कूल एक किलोमीटर के दायरे में ही हैं, लेकिन फिर भी सर्वे किया जा रहा है ताकि नियम के अनुरूप कार्रवाई हो सके। नए आदेश में बार-बार बदलाव से अभिभावकों में असंतोष भी देखा जा रहा है।
▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼