लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में स्थित दुगौली प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचे बीएसए राम प्रवेश को स्कूल पूरी तरह बंद मिला। दरवाजा बाहर से बंद था और स्कूल स्टाफ में से कोई भी मौजूद नहीं था।
करीब सुबह 9 बजे बीएसए अचानक स्कूल पहुंचे थे। मौके पर ताला लटका देख वह स्कूल के भीतर गए और चारों ओर जायज़ा लिया। थोड़ी देर बाद जब शिक्षामित्र ऊषा कुमार स्कूल पहुंचीं तो उन्हें भी बीएसए ने फटकार लगाई। पूछताछ में पता चला कि प्रभारी प्रधानाध्यापक फैजी फरहान, सहायक शिक्षिका सबरीन फातिमा और शिक्षामित्र ऊषा बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से नदारद थे।
स्कूल के रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि केवल सात बच्चों का नामांकन है और कम्पोजिट ग्रांट के पैसे का सही उपयोग नहीं किया गया है। इन गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक फैजी फरहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
साथ ही सहायक शिक्षिका सबरीन फातिमा और शिक्षामित्र ऊषा कुमार का वेतन फिलहाल रोक दिया गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। बीएसए का कहना है कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस मामले में आगे और भी जांच की जाएगी।
Post a Comment