फर्रुखाबाद। एसआईआर अभियान के तहत रविवार को जिले के सभी बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से फॉर्म भरवाकर जमा कराया जाएगा, ताकि उन्हें भी मतदाता बनाया जा सके।
एसआईआर अभियान के अंतर्गत जनपद में 2,90,824 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। इसके बाद 13,98,009 मतदाताओं की संशोधित मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन किया गया है, जिसमें 11,07,185 वोटरों के नाम शामिल होने की संभावना है। वहीं, नो मैपिंग वाले 68,310 मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे।
कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 11 जनवरी को सभी बूथों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए मतदाता सूची पढ़कर सुनाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ रविवार सुबह 10 बजे अपने-अपने बूथों पर पहुंचें।
यदि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसमें सुधार की कार्रवाई की जाएगी। 1 जनवरी को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी करने वाले, यदि विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, तो फॉर्म-6 भरें। नाम हटवाने के लिए फॉर्म-7 तथा नाम व अन्य विवरणों में संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरकर दावा-आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
डीएम ने सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे भ्रमण कर सुपरवाइजर और बीएलओ की उपस्थिति की जांच

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼