बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को आयोजित प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय सम्मेलन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों को शीघ्र ही कैशलेस चिकित्सा सुविधा और मानदेय में वृद्धि का लाभ प्रदान करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिक्षामित्रों की लंबित मांगों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए उनका समाधान किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के विश्वसरैया सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने उन्हें कैशलेस इलाज योजना में शामिल करने और मूल विद्यालय में वापसी की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आभार जताया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼