Type Here to Get Search Results !

एसआईआर ड्यूटी में लगे बीएलओ शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश के बदले प्रतिकार अवकाश की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने शासन से आग्रह किया है कि एसआईआर कार्य में नियुक्त बीएलओ के रूप में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षामित्रों को शीतकालीन अवकाश के बदले प्रतिकार अवकाश प्रदान किया जाए। संघ का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षामित्र बीएलओ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं और वे लगातार एसआईआर से संबंधित कार्यों में लगे हुए हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित है, इसके बावजूद एसआईआर कार्य के कारण संबंधित शिक्षक और शिक्षामित्र अवकाश का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में जो शिक्षक एवं शिक्षामित्र इस अवधि में कार्य कर रहे हैं, उन्हें नियमानुसार प्रतिकार अवकाश दिया जाना चाहिए। संघ ने शासन से इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area

WhatsApp Group Join