अमृतपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) राजेपुर में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। चार अगस्त से निपुण भारत मिशन के तहत एफएलएन और एनसीआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें शिक्षकों को अंग्रेजी, गणित और हिंदी विषय की जानकारी दी जानी है।
हालांकि प्रशिक्षण केंद्र पर अंग्रेजी विषय का कोई प्रशिक्षक मौजूद नहीं है। वहीं पेयजल की व्यवस्था भी नहीं की गई है। कमरों में लगे पंखे न चलने से शिक्षक उमस और गर्मी में बैठने को मजबूर हैं। इसके अलावा शौचालय भी गंदगी से भरे पड़े हैं।
बीईओ राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वे फिलहाल अवकाश पर हैं और सोमवार को पहुंचकर सभी समस्याओं का निस्तारण कराएंगे।
▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼