फर्रुखाबाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) बढ़पुर में आयोजित चार दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को बच्चों को सरल व रोचक तरीकों से पढ़ाने की तकनीक सिखाई गई।
कार्यक्रम में एसआरजी यदुराज पाल ने बच्चों में भाषा की न्यूनतम दक्षता विकसित करने के लिए सुनने-बोलने, पढ़ने और लिखने की विधियों के प्रयोग के गुर बताए। वहीं एआरपी सुभाषचंद्र शाक्य ने गणित में दक्षता बढ़ाने के लिए अनुभव, भाषा, चित्र और प्रतीक विधि के उपयोग पर जोर दिया।
एआरपी राजेंद्र यादव ने बच्चों को आसान तरीकों से पढ़ाने के व्यावहारिक उपाय साझा किए, जबकि एआरपी राजेंद्र पवन ने एफएलएन ट्रेनिंग की रूपरेखा और उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण के अंत में शिक्षकों को प्रेरित किया गया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में बताई गई बारीकियों और क्रियाविधियों को लागू करें, ताकि बच्चे बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में निपुण बन सकें।
इस अवसर पर एआरपी आशीष तिवारी, संध्या राजपूत, शकील खान, मुन्नालाल, लक्ष्मी वर्मा, नीलू राजपूत, पायल गुप्ता, गोविंद चौरसिया सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼