इसके अलावा बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत में भी अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को पश्चिमी तराई के बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पिछले दिनों सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है। इससे प्रदेश में बृहस्पतिवार से बारिश कमजोर पड़ेगी। हालांकि, छिटपुट बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼