यूपी बोर्ड ने शुरू किया वकीलों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन अभियान
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में पंजीकृत लगभग सवा दो लाख अधिवक्ताओं के शैक्षिक अभिलेखों की जांच शुरू कर दी है। यह कदम अभिलेखों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने और फर्जी प्रमाणपत्रों की पहचान के लिए उठाया गया है।
बार काउंसिल ने अधिवक्ताओं के शैक्षिक दस्तावेज यूपी बोर्ड को सत्यापन के लिए भेजे हैं। इनमें से वर्ष 1984 या उससे पहले के करीब 47 हजार अभिलेखों की जांच बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में मौजूद टेबुलेशन रजिस्टर से की जा रही है। 1984 के बाद जारी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्र व अंकपत्र प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे गए हैं, क्योंकि उनका रिकॉर्ड वहीं सुरक्षित है।
वहीं, वर्ष 2002 के बाद के लगभग 59 हजार अधिवक्ताओं के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼