शिक्षामित्रों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग
लखनऊ।
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 1.43 लाख शिक्षामित्रों का पिछले कई वर्षों से मानदेय नहीं बढ़ा है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने कहा है कि 10 हजार रुपये में शिक्षामित्र आखिर कैसे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकते हैं।
संघ का कहना है कि पिछले छह महीने से मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उनके सामने अपनी समस्याएं रखी जा सकें, लेकिन अब तक समय नहीं मिल पाया है।
शिक्षामित्रों का कहना है कि लगातार महंगाई बढ़ रही है, ऐसे में पुराना मानदेय अब नाकाफी हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मानदेय में शीघ्र बढ़ोतरी की जाए, जिससे शिक्षामित्रों को आर्थिक राहत मिल सके।


▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼