फिरोजाबाद: समस्याओं से परेशान नवोदय विद्यालय के 60 छात्रों ने खुद को हॉस्टल में किया बंद
सिरसागंज (फिरोजाबाद)।
जवाहर नवोदय विद्यालय, गुरैया सोयलपुर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यालय की समस्याओं से परेशान होकर करीब 60 छात्रों ने खुद को उदयगिरी हॉस्टल में बंद कर लिया। छात्रों ने न तो कक्षाओं में भाग लिया और न ही भोजन किया, जिससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
विद्यालय प्रशासन ने छात्रों को समझाने का कई बार प्रयास किया, लेकिन वे दरवाजा खोलने को तैयार नहीं हुए। स्थिति बिगड़ती देख मामले की सूचना एसडीएम सिरसागंज को दी गई।
सूचना मिलने पर एसडीएम दोपहर करीब 12:30 बजे विद्यालय पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने छात्रों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद ही छात्र हॉस्टल से बाहर निकले और स्थिति सामान्य हो सकी।
हालांकि, छात्रों ने किन समस्याओं के चलते यह कदम उठाया, इसकी विस्तृत जानकारी अब तक नहीं दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼