परिषदीय स्कूलों में कम मिली बच्चों की उपस्थिति, निरीक्षण टीम ने जताई नाराजगी
भोगांव। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की उपस्थिति की जांच को लेकर डायट के पांच प्रवक्ताओं की टीम ने सोमवार को करहल ब्लॉक के आठ विद्यालयों का निरीक्षण किया। इनमें छह कंपोजिट विद्यालय और दो अन्य विद्यालय शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई, जिस पर टीम ने असंतोष जताया और संबंधित प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि छात्र संख्या में जल्द सुधार लाया जाए।
टीम में डायट प्रवक्ता आरेंद्र चौहान, वीरेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, वसुधा चौहान और संजीव गौतम शामिल थे। टीम ने कंपोजिट विद्यालय करहल, कंपोजिट विद्यालय नगला सवा, मिलौली, अनूपपुर, सहन और औनहा समेत अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया।
प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कई विद्यालयों में उपस्थिति संतोषजनक नहीं थी। प्रवक्ता आरेंद्र चौहान ने बताया कि सभी विद्यालयों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर लखनऊ भेजी जाएगी। टीम ने निरीक्षण के दौरान बच्चों का शैक्षिक स्तर भी परखा और शिक्षकों को शिक्षण कार्य में और अधिक सक्रियता लाने के निर्देश दिए।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼