Type Here to Get Search Results !

15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

 

15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

कासगंज। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अभियान को जनसहभागिता के साथ सफल बनाने के लिए सभी विभागों को कार्यान्वयन की स्पष्ट कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।


डीएम ने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में 15 अगस्त 2025 तक संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय भावना को प्रेरित करना और स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान जागृत करना है।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता सत्रों का आयोजन किया जाए। ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक घर, दुकान, कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र, राशन की दुकान और नलकूपों पर झंडा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों और शॉपिंग कांप्लेक्सों में भी तिरंगा फहराने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अभियान के दौरान समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाए और इसकी प्रगति रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area

WhatsApp Group Join