लखनऊ। प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा 9-12 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान के लिए संशोधित समय-सारिणी जारी की है। इसके तहत पहले चरण में 31 अगस्त तक आए आवेदनों और विद्यालयों से प्रमाणित छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान 2 अक्टूबर तक किया जाएगा।
दूसरे चरण में 31 दिसंबर तक शेष छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह जानकारी निदेशक, समाज कल्याण कुमार प्रशांत ने दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में छूटे हुए छात्रों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼