Type Here to Get Search Results !

Primary Ka Master: विलय के बाद खाली विद्यालयों में 15 से बालवाटिका शुरू करने की तैयारी

विलय के बाद खाली विद्यालयों में 15 से बालवाटिका शुरू करने की तैयारी

लखनऊ। प्रदेश में विलय (पेयरिंग) के बाद खाली हो रहे लगभग सात हजार विद्यालयों में 15 अगस्त से बालवाटिका शुरू करने की तैयारी है। बुधवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसके लिए एक सप्ताह में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।

प्रदेश में कम नामांकन वाले विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने पूर्व में ही कहा था कि कोई विद्यालय बंद नहीं होगा, बल्कि खाली हो रहे विद्यालयों में बालवाटिका (पांच से छह साल के बच्चों) की पढ़ाई कराई जाएगी। इसमें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। इसी क्रम में अब 15 अगस्त से खाली हो रहे विद्यालयों में बालवाटिका शुरू करने की तैयारी है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में खाली विद्यालयों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, अगर किसी तरह की मरम्मत की जरूरत है तो उसे भी कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के लिए आवश्यक खेलकूद सामग्री, स्टेशनरी, पेंसिल, कलर, फोम वाली दरी आदि भी कम्पोजिट ग्रांट से खरीदी जाए। वहीं 15 अगस्त को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के माध्यम से यहां पर इंद्राजण कराया जाए।

इसके साथ ही यहां पर बालवाटिका के रूप में शुरुआत की जाए। बीएसए को विलय की प्रक्रिया व शिक्षकों के समायोजन आदि का काम समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात सही रखने को भी निर्देश दिया गया है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area

WhatsApp Group Join