Type Here to Get Search Results !

38 हजार छात्र जूता-मोजा और यूनिफॉर्म से वंचित , पंजीकृत 1.40 में 1.2 लाख छात्रों के खातों में पहुंची धनराशि

38 हजार छात्र जूता-मोजा और यूनिफॉर्म से वंचित
पंजीकृत 1.40 में 1.2 लाख छात्रों के खातों में पहुंची धनराशि

फर्रुखाबाद। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 38 हजार विद्यार्थियों के खाते में अभी यूनिफॉर्म, जूता-मोजा और स्वेटर की धनराशि नहीं पहुंची है। ब्लॉकों से छात्रों का सत्यापित डेटा न आने से समस्या आ रही है। जिम्मेदार दावा कर रहे हैं कि पखवाड़ा भर के अंदर शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में धनराशि पहुंच जाएगी।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हर वर्ष जूता-मोजा, यूनिफॉर्म और स्वेटर खरीदने के लिए 1,200 रुपये मिलते हैं। यह धनराशि विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से भेजी जाती है। जिले के 1576 परिषदीय विद्यालयों में क़रीब 1.40 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें अभी तक 1.2 लाख विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में डीबीटी यूनिफॉर्म व जूता-मोजा आदि खरीद के लिए धनराशि भेजवाई जा चुकी है। 38 हजार अभिभावकों को अभी तक धनराशि नहीं मिली है। छात्रों के लिए अभिभावक यूनिफॉर्म आदि की खरीद नहीं कर पा रहे हैं।

अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को इस वजह से धनराशि नहीं मिल पा रही है, क्योंकि ब्लॉकों से छात्रों का सत्यापित डेटा जिला मुख्यालय नहीं भेजा गया है। इसी वजह से डेटा राज्य परियोजना कार्यालय नहीं जा पा रहा है।

प्रभारी बीएसए अनुपम अवस्थी ने बताया कि अब तक 17 बैच के माध्यम से लगभग 1.2 लाख विद्यार्थियों के अभिभावकों को यूनिफॉर्म की धनराशि भेजी जा चुकी है। बीईओं को निर्देशित किया जा चुका है कि जल्द ही बचे विद्यार्थियों का डेटा भी भेजवा दिया जाए। इससे खातों में भी धनराशि भेज दी जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area

WhatsApp Group Join