प्रयागराज। रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन की 584 बसों में महिलाएं 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त सफर कर सकेंगी। प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की सिटी बसों में भी उक्त अवधि में महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा।
रक्षाबंधन के मौके पर भीड़ को देखते हुए 148 अतिरिक्त ट्रिप चलाई जाएंगी। बसों की अतिरिक्त ट्रिप लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, कौशांबी रूट पर लगेंगी।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए ऑन डिमांड बसें भी चलाई जाएंगी। रक्षाबंधन को लेकर कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।
रीजन की 560 सामान्य बसों और 24 ई-अटल सेवा में भी रक्षाबंधन के तीन दिनों के दौरान महिलाएं फ्री सफर कर सकेंगी।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼