विद्यालय में चोरी की वारदात, स्टेबलाइजर और पंखे समेत सामान गायब
कमालगंज : गांव छीतापुर कपूरापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शारिक महमूद ने थाने में तहरीर दी कि बुधवार दोपहर वह स्टाफ के साथ रोजाना की तरह विद्यालय के सभी कक्षों में ताला लगाकर घर गए थे।
गुरुवार सुबह वह स्कूल पहुंचे तो देखा कि कक्षा छह के दरवाजे में लगा ताला गायब था। अंदर जाकर देखा तो तीन किलोवाट का स्टेपलाइजर, दो पंखे व कुछ अभिलेख गायब मिले। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼