फर्रुखाबाद। विभिन्न समस्याओं से परेशान शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन जिला शिक्षक शिक्षा अधिकारी को दिया। इसमें विभिन्न समस्याओं के साथ सबसे प्रमुख मांग मानदेय दिलाने की रखी गई।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पहुंचे और धरना दिया। तीन से चार घंटे तक धरना देने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि शिक्षामित्रो के लिए को स्थाई समाधान करना चाहिए, मेडिकल अवकाश एवं आकस्मिक अवकाश भी मिले। शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में ही यथावत रखा जाए, न कि दूरस्थ विद्यालयों में स्थानांतरण कर उत्पीड़न किया जाए।
समर कैंप का मानदेय देने के सरकार ने घोषणा तो की, लेकिन अभी तक मानदेय नहीं मिला है। शिक्षामित्रों ने अन्य समस्याओं के साथ समर कैंप का मानदेय दिलाने की मांग की। इस दौरान शैलेन्द्र सिंह, मनोज पांडेय, ब्रजभान सिंह, सुशील कटियार, आयुषी वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼