शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य लिए जाने पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
झांसी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य कराए जाने के खिलाफ एडीएम और बीएसए को ज्ञापन सौंपा। संघ ने स्पष्ट कहा कि उच्च न्यायालय एवं शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य, विशेषकर बीएलओ का कार्य, नहीं लिया जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि यहां तक कि मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे कार्यों से भी शिक्षकों को मुक्त रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद लगातार इन आदेशों का उल्लंघन हो रहा है। संघ ने मांग की कि शिक्षकों को केवल शैक्षणिक कार्यों तक सीमित रखा जाए, ताकि उनकी मूल भूमिका और शिक्षा व्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय, जिलामंत्री प्रशांत दीप वाजपेयी, रोहित सोनी, राजेंद्र कुमार पाल, मोहन लाल सुमन, गौरव तिवारी, सुनील कुमार वर्मा, तथा अभिषेक द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼