लखनऊ। हर वर्ष की तरह इस बार भी शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने इंस्पायर मानक योजना के तहत नवाचारी नामांकन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
वर्ष 2025-26 के लिए यह प्रक्रिया 15 जून से प्रारंभ हो चुकी है, जो 15 सितम्बर 2025 तक चलेगी। सभी मंडलीय और जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पात्र विद्यार्थियों को योजना से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
इस वर्ष योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। जहां पूर्व में केवल कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राएं ही नामांकन के पात्र थे, वहीं अब कक्षा 11 और 12 के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को भी योजना में शामिल कर लिया गया है। यानी अब कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं इंस्पायर मानक योजना का लाभ ले सकेंगे।
यह योजना विज्ञान और नवाचार में रुचि रखने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित की जाती है। पात्र छात्रों को योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट प्रस्तावों के आधार पर चयनित किया जाएगा और उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी।
▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼