हापुड़। जिले के देहात थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब ततारपुर बाइपास के पास एक चलते ट्रक से सड़क पर चमकीला धातु गिरने की सूचना फैली। देखते ही देखते अफवाह उड़ी कि ट्रक से चांदी गिर गई है। यह खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और राहगीर सड़क पर गिरे धातु के टुकड़े बटोरने में जुट गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलंदशहर की ओर से आ रहा ट्रक जैसे ही ततारपुर मोड़ के पास पहुंचा, उसमें लदा कुछ सफेद रंग का धातु सड़क पर बिखर गया। कुछ लोगों ने इसे चांदी बताया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने वाहनों से उतरकर सड़क पर बैठ गए और धातु के टुकड़े समेटने लगे। इस दौरान बाइपास पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सड़क पर धातु बटोरते दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलने पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए भीड़ को हटाया तथा यातायात सुचारू कराया। पुलिस का कहना है कि धातु के चांदी होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, मामले की जांच की जा रही है।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼