“शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा विभाग की रीढ़ हैं” : पूर्व विधायक आनंद शुक्ला
मिर्जापुर। नगर के सिविल लाइन रोड स्थित सिटी क्लब में रविवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ‘बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षामित्रों की भूमिका एवं भविष्य’ विषय पर गोष्ठी तथा सेवानिवृत्त शिक्षामित्रों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकूट जनपद के मानिकपुर के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बेसिक शिक्षा में शिक्षामित्रों की स्थायी व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही सरकार से मांग की कि शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके हित में निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं। यदि शिक्षामित्रों की स्थिति बेहतर होगी तो निश्चित रूप से बेसिक शिक्षा की तस्वीर भी बदलेगी।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼