Type Here to Get Search Results !

परीक्षार्थियों के लिए यूपी बोर्ड ने शुरू की हेल्पडेस्क सेवा

परीक्षार्थियों के लिए यूपी बोर्ड ने शुरू की हेल्पडेस्क सेवा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पडेस्क सेवा शुरू कर दी है। यह व्यवस्था सोमवार से लागू कर दी गई है। परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यह सुविधा प्रयागराज मुख्यालय सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में लागू की गई है।

इस हेल्पडेस्क के माध्यम से विद्यार्थी लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं, विषयगत शंकाओं, परीक्षा से संबंधित भय, तनाव और अन्य जिज्ञासाओं का समय रहते समाधान प्राप्त कर सकेंगे। बोर्ड का उद्देश्य है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

बोर्ड के अनुसार, प्रयोगात्मक परीक्षा का पहला चरण 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में आयोजित किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 2 से 9 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में होंगी।

हेल्पडेस्क के लिए संपर्क नंबर
मुख्यालय प्रयागराज: 18001805310, 18001805312
क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ: 9454457256, 0121-2660742
बरेली: 9012418147, 0581-2576494
प्रयागराज: 9454457246, 0532-2423265
वाराणसी: 7355004355, 0542-2509990
गोरखपुर: 6394717234, 0551-2205271

परीक्षार्थी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए निर्धारित हेल्पडेस्क नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area

WhatsApp Group Join