लखनऊ। प्रदेश के 21 जिलों के 64 ब्लॉकों में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा खिलाने का अभियान 10 से 28 फरवरी के बीच चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति दवा लेने से वंचित न रहे। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने इसकी तैयारियों को लेकर सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
राज्य के 51 जिलों के 782 फाइलेरिया प्रभावित ब्लॉकों में से 718 ब्लॉकों में संक्रमण दर को एक प्रतिशत से नीचे लाने में सफलता मिली है। इस बार केवल 64 ब्लॉकों में ही आईडीए (इंटेंसिफाइड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) अभियान चलाया जाएगा।
इनमें सबसे अधिक शाहजहांपुर के 13 ब्लॉक शामिल हैं। इसके अलावा बलिया के 12, बाराबंकी के सात, उन्नाव और चित्रकूट के चार-चार, प्रतापगढ़ के तीन तथा हरदोई, प्रयागराज, सोनभद्र, कौशांबी, अयोध्या और भदोही के दो-दो ब्लॉकों में अभियान संचालित किया जाएगा।
वहीं लखनऊ के मलिहाबाद ब्लॉक सहित रायबरेली, बहराइच, अंबेडकरनगर, झांसी, पीलीभीत, औरैया, बांदा और फतेहपुर में एक-एक ब्लॉक में फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जाएंगी।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼