Type Here to Get Search Results !

Primary Ka Master: बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें

सगड़ी। बीआरसी केंद्र अजमतगढ़ पर शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक दो पालियों में संपन्न हुई, जिसमें कुल 18 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षक संदर्शिका, कार्य पुस्तिका, प्रिंट रिच सामग्री, बिग बुक्स, किड्स लाइब्रेरी बुक्स और टीएलएम तालिका का नियमित उपयोग अनिवार्य है। साथ ही सभी शिक्षकों को समय सारिणी के अनुसार शिक्षण कार्य करने, शिक्षक डायरी नियमित भरने और दीक्षा ऐप एवं निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से सतत मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने रेडीमेड कार्य कराने, एसएमसी एवं पीटीएम की बैठकें प्रत्येक माह कराने और छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र की उपलब्धता हेतु सभी आधारविहीन छात्रों की पत्रावलियां जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा, नवीन नामांकन पोर्टल पर पंजीकरण को अनिवार्य बताया गया। पुस्तक वितरण भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा गया। यू-डायस प्लस पर विद्यालय का अपग्रेडेशन, छात्र प्रोफाइल आदि कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।

दिव्यांग छात्रों की उपस्थिति समर्थ ऐप पर नियमित अंकित करने, कन्वर्जन कास्ट व खाद्यान्न की सूचना एमडीएम पोर्टल पर देने, कक्षा-कक्षों में ग्रीन व व्हाइट बोर्ड, शौचालयों की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कार्य पूरा करने और छात्रों को नियमित गृहकार्य दिए जाने की बात भी कही गई।

खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर एआरपी प्रदीप राय, दिनेश पांडेय, प्रदीप तिवारी, लक्ष्मी नारायण माथुर, प्रधानाध्यापक राम सिंह, श्रवण कुमार, विमल प्रकाश, जर्रार हुसैन, जसवंत कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area

WhatsApp Group Join