लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने वाले लगभग 1500 शिक्षक ऑफ़लाइन तबादला सूची जारी न होने से नाराज़ हैं। लंबे समय से तबादले की प्रतीक्षा कर रहे ये शिक्षक सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के बैनर तले पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल ने बताया कि इस मांग को लेकर 11 जुलाई को भी निदेशालय पर प्रदर्शन किया गया था। उस समय शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने उपस्थित होकर लिखित रूप में आश्वासन दिया था कि ऑफ़लाइन आदेश शीघ्र जारी किया जाएगा, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आदेश जारी नहीं हुआ। इससे शिक्षकों में आक्रोश है और यदि जल्द ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
रविवार को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने निर्णय लिया कि यदि 20 अगस्त तक तबादला आदेश जारी नहीं होता, तो 22 अगस्त को शिक्षा मंत्री का घेराव किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, प्रवक्ता आरपी मिश्रा, महामंत्री नरेंद्र कुमार व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼