सोनभद्र (घोरावल)। मध्यप्रदेश के चार युवकों ने फर्जीवाड़े के जरिए यूपी पुलिस में नौकरी हासिल कर ली थी। आरोपियों ने खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बताते हुए अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र बनवाया और वर्ष 2023 की आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में चयन पा लिया।
जांच के दौरान जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया। पकड़े गए युवकों की पहचान उमेश कुमार, राकेश सिंह, दीपक कुमार और विजय कुमार (सभी निवासी सिंगरौली, मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, इन सभी ने फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर आरक्षण का लाभ उठाकर नौकरी पाई थी। अब चारों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया है।
▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼