लखनऊ। रेलवे की तरह अब परिवहन विभाग भी अपने हेल्पलाइन नंबर को छोटा और याद रखने योग्य बना रहा है। फिलहाल यह नंबर 11 अंकों का है, जिससे आम लोगों को याद रखने में परेशानी होती है।
रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 139 है, जिसे लोग आसानी से याद रख लेते हैं। इसी तर्ज पर अब परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नंबर 151 किया जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि तीन अंकों का नंबर होने से आम जनता इसे आसानी से याद रख सकेगी और किसी भी परिवहन संबंधी समस्या के समाधान के लिए तुरंत संपर्क कर सकेगी।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼