संतकबीरनगर – प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले गुरुवार को जिले के शिक्षामित्र कलक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग की। उनका कहना है कि इस ड्यूटी से स्कूलों में शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है।
संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत राय ने बताया कि कई शिक्षामित्र अभी तक समायोजित नहीं हुए हैं और उनकी पोस्टिंग घर से दूर है, जिससे बीएलओ की जिम्मेदारी निभाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में भी शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी सौंपी गई थी, लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने छात्रहित को देखते हुए यह आदेश वापस ले लिया था।
ज्ञापन सौंपने के दौरान चिन्ता प्रसाद, काजल पांडेय, हरिकेश, संजय कुमार, लालचन्द्र, सुरेन्द्र कुमार, शेषनाथ मौर्य, यशवंत यादव, प्रेमनाथ, बालमुकुंद, रमाकांत मौर्य, वृंदावन, प्रेम कुमार चौधरी, वेद प्रकाश चतुर्वेदी, नीलम चौधरी, संजय कुमार पांडेय, ओंकार नाथ पांडेय सहित कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।
▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼