ब्लूटूथ प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आईं शिक्षिका, दर्दनाक मौत
अनूपशहर (बुलंदशहर)। गांव रूढ़ बांगर स्थित संविलियन विद्यालय में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। विद्यालय में ब्लूटूथ डिवाइस का प्लग बिजली बोर्ड में लगाते समय सहायक अध्यापिका बबली तंवर करंट की चपेट में आ गईं। गंभीर रूप से झुलसने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिक्षिका की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं शिक्षकों में भी शोक की लहर है।
38 वर्षीय बबली तंवर पत्नी सुनील कुमार, वर्ष 2023 से रूढ़ बांगर कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थीं। मूल रूप से वह मेरठ जनपद के मोदीपुरम की रहने वाली थीं और पिछले दो वर्षों से अपनी मां विमलेश के साथ अनूपशहर की रुक्मणी विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही थीं।
गुरुवार को स्कूल में पढ़ाई के दौरान बबली जब ब्लूटूथ डिवाइस का प्लग बिजली बोर्ड में लगा रही थीं, उसी दौरान उन्हें तेज करंट लग गया। उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने तुरंत उन्हें बोर्ड से अलग किया और आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद विद्यालय में पढ़ाई ठप हो गई और सभी शिक्षक स्तब्ध रह गए।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼