प्रवक्ता भर्ती के आवेदन शुरू, ओटीआर 6 लाख के पार
प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब तक 6.32 लाख नए उम्मीदवार ओटीआर नंबर प्राप्त कर चुके हैं। जुलाई में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होने से पहले तक यह संख्या 21.75 लाख थी, जो अब बढ़कर 28.07 लाख हो गई है।
इस बार बीएड डिग्री धारक अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अवसर है, क्योंकि लंबे समय बाद एक साथ दो बड़ी भर्तियों के विज्ञापन आए हैं। एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों के लिए आवेदन 28 जुलाई से शुरू हुए, जबकि प्रवक्ता के 1518 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से चल रहे हैं। दोनों ही भर्तियों में बीएड अनिवार्य शैक्षिक योग्यता रखी गई है।
पिछली बार इन दोनों भर्तियों के बीच करीब ढाई साल का अंतर था और प्रवक्ता भर्ती में बीएड अनिवार्य नहीं था। पहले केवल स्नातकोत्तर डिग्री से पात्रता मिलती थी, लेकिन अब बीएड आवश्यक कर दिए जाने से केवल स्नातकोत्तर वाले उम्मीदवार इस दौड़ से बाहर हो गए हैं। इससे बीएड धारकों की प्रतिस्पर्धा अपेक्षाकृत कम हो गई है।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का पिछला विज्ञापन मार्च 2018 में और प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन दिसंबर 2020 में आया था। इस बार साढ़े चार से सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद दोनों भर्ती एक साथ आई हैं, जिससे बीएड उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर साबित हो रहा है।
▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼