शाहजहांपुर। बीएसए कार्यालय के ऊपर बने वित्त एवं लेखा कार्यालय के लिंटर का प्लास्टर शुक्रवार देर शाम अचानक नीचे गिर गया। सौभाग्य से हादसे के समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
प्लास्टर गिरने से लिंटर की सरिया बाहर दिखाई देने लगी और फॉल्स सीलिंग व अन्य सजावटी हिस्से भी टूटकर बिखर गए। जानकारी के अनुसार, यह लिंटर लंबे समय से जर्जर था, लेकिन नीचे से सजावट के कारण इसकी खराब हालत नज़र नहीं आ रही थी।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼