"‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत सभी बीएसए एवं बीईओ का विशेष ध्यान दें !
"‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत निर्देशित किया जाता है कि सभी अध्यापकों को यह सूचना दें कि वे संलग्न पोस्टर में दिए गए लिंक या QR कोड के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के Volunteer के रूप में पंजीकरण करें। साथ ही, स्वयं, अभिभावकों, बच्चों एवं विद्यालय के रसोइयों के साथ तिरंगा लेकर सेल्फी लें एवं अपलोड करें तथा अन्य लोगों को भी Volunteer के रूप में पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करें।
👉 प्रक्रिया (जैसा कि पोस्टर में उल्लिखित है)
-
पोस्टर में दिए गए लिंक पर क्लिक करें या QR कोड स्कैन करें।
-
आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण पूर्ण करें।
-
तिरंगे के साथ अपनी एवं अन्य लोगों की सेल्फी अपलोड करें।
👉 अधिक जानकारी हेतु वीडियो एवं पोस्टर संलग्न हैं।
अतः सुनिश्चित करें कि सभी अध्यापकों तक उपरोक्त निर्देश पहुंचाए जाएं।
आदेशानुसार,
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा"

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼