प्रवक्ता पुस्तकालय के 290 पदों पर होगी भर्ती, नई नियमावली तैयार
प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय व राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता पुस्तकालय के 290 पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। भर्ती से संबंधित नई नियमावली भी तैयार की जा रही है, जिसे मंजूरी के लिए कार्मिक विभाग को भेज दिया गया है। इन पदों पर भर्ती उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग व यूपी लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी।
पहले यह पद तृतीय श्रेणी का था और वर्ष 1996 में इसके लिए यूजीसी का वेतनमान निर्धारित किया गया था। 1996 के बाद से इन पदों पर भर्ती नहीं हुई, हालांकि बीच में आधा दर्जन पदों पर नियुक्ति हुई थी। वर्ष 2021 में 106 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया था, जिसे आयोग ने वापस कर दिया था।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼