लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने बृहस्पतिवार को पुरानी पेंशन बहाली समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर में डीआईओएस कार्यालयों पर प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इन पर जल्द निर्णय लेने की मांग की है।



प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में इस सत्र से लागू की गई ऑनलाइन अटेंडेंस को भी तुरंत वापस लिया जाए। संगठन के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह पटेलप्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक समय से कक्षाएं लेता है और समय के बाद भी काम करता है। ऐसे में ऑनलाइन अटेंडेंस उचित नहीं है

वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों की संख्या काफी अधिक होने के कारण उनकी उपस्थिति अपलोड करने में काफी समय लग जाता है। इसका सीधा असर पढ़ाई पर पड़ता है।

Post a Comment

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼

Click Here
Author

UP BASIC NEWS

UP Basic News पर उत्तर प्रदेश की शिक्षा से जुड़ी जरूरी खबरें और अपडेट आसान भाषा में मिलती हैं।

हमें फॉलो करें

📌 Latest Posts

    Loading...