whatsapp WhatsApp Group
whatsapp Join Now
telegram Telegram Group
telegram Join Now
बीएसए योगेन्द्र कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी नगर चांदपुर की संस्तुति पर सहायक अध्यापिका आयशा खातून को सस्पेड़ कर दिया है और साथ ही शिक्षामित्र नुसरत जहां का एक माह का वेतन बाधित कर दिया है। दोनों को अलग-अलग स्कूलों में सम्बद्ध कर दिया है। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय पतियापाड़ा नगर क्षेत्र चांदपुर में सहायक अध्यापिका और शिक्षामित्र के बीच विवाद चल रहा था। 

शिक्षामित्र ने शिकायत की थी और जांच खंड शिक्षा अधिकारी नगर चांदपुर को सौंपी गई थी। बीएसए योगेन्द्र कुमारी ने बताया कि कक्षा 1 से 3 तक की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें छात्र-छात्राओं को वितरित न करना, शिक्षा मित्र से अक्सर विवाद रहने के कारण शैक्षिक वातावरण दूषित करना, एक ही समुदाय के बच्चों का नवीन प्रवेश लेना व दूसरे समुदाय के बच्चों को प्रवेश लेने से वंचित रखना, विद्यालय में छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य न कराकर आपसी विवाद व विद्यालय में राजनीति करना, प्रवेश शुल्क व कक्षा उन्नती के लिए अवैध वसूली में लिप्त रहना तथा अभिभावकों से अभद्र व्यवहार करना, विद्यालय में नामांकन पंजिका अपूर्ण पाया जाना व शिक्षक डायरी न बनाना तथा विद्यालयी अभिलेखीय रख-रखाव अपूर्ण होना, विभाग की छवि धूमिल करना, विभागीय शासन तथा शिक्षक के पद व उनके गौरव गरिमा को क्षति पहुचाना आदि आरोपों में सहायक अध्यापिका आयशा खातून कम्पोजिट विद्यालय पतियापाड़ा नगर क्षेत्र चाँदपुर को सस्पेंड कर दिया गया है।

बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि निलम्बन अवधि में आयशा खातून कम्पोजिट विद्यालय कटकुई नगरक्षेत्र चांदपुर में सम्बद्ध रहेंगी। बीएसए ने बताया कि आयशा खातून सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र नुसरत जहां कम्पोजिट विद्यालय पतियापाड़ा नगर क्षेत्र चांदपुर के मध्य चल रहे विवाद के मध्य खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र चांदपुर द्वारा प्रेषित जांच आख्या के आधार पर शिक्षामित्र नुसरत का माह जून 2025 का मानदेय अग्रिम आदेशों तक बाधित किया गया है। शिक्षामित्र को प्राथमिक विद्यालय कायस्थान द्वितीय नगर क्षेत्र चांदपुर से सम्बद्ध किया जाता है। ——-
whatsapp WhatsApp Group
whatsapp Join Now
telegram Telegram Group
telegram Join Now

Post a Comment

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती हैं: