कासगंज: आईटीआई में खाली सीटों पर तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू
कासगंज। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दो चरणों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कई सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे में अब तीसरे चरण में छात्रों को एक और मौका दिया गया है। जिन छात्रों को पहले और दूसरे चरण में सीट आवंटन नहीं हो सका था, वे 28 जुलाई तक अपनी पसंद के नए विकल्प चुन सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, राजकीय आईटीआई केंद्रों पर कुल 596 सीटों में से अब तक 254 सीटों पर ही प्रवेश हुआ है, जबकि 342 सीटें अब भी रिक्त हैं।
-
राजकीय आईटीआई पटियाली में 222 सीटों में से 90 पर प्रवेश हो चुका है, शेष 132 सीटें खाली हैं।
-
वहीं, अमांपुर आईटीआई में 210 सीटों में से केवल 32 सीटों पर ही प्रवेश हुआ है, और 178 सीटें अब भी रिक्त हैं।
इन खाली सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्र पोर्टल पर जाकर नवीन विकल्प चुन सकते हैं। इससे उन्हें रिक्त सीटों पर प्रवेश का एक और अवसर मिलेगा।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼