बीईओ ने अमानक तरीके से चल रहे स्कूल को कराया बंद
नवाबगंज। खंड शिक्षाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अमानक रूप से संचालित हो रहे स्कूल को बंद करा दिया। उन्होंने स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।
बीईओ अमर सिंह राणा शनिवार को गांव भगौरा स्थित तथागत पब्लिक स्कूल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने प्रधानाध्यापक से स्कूल से संबंधित दस्तावेज मांगे तो प्रपत्र न दिखाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल विद्यालय बंद करा दिया।
बीईओ ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों का प्रवेश परिषदीय विद्यालयों में ही कराएं। उन्होंने बताया कि तथागत पब्लिक स्कूल मानक के अनुरूप संचालित नहीं हो रहा था, इसलिए उसे बंद किया गया है। प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼