अलीगढ़। रविवार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) में एलएलएम में 409 और एमएससी (एग्रोनॉमी) में 72 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार विवि परिसर में पढ़ाई होगी।
एलएलएम की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई। कुल पंजीकृत 421 में से 409 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में एमएससी (एग्रोनॉमी) की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक हुई। पंजीकृत 77 में से 72 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि पांच अनुपस्थित रहे।
परीक्षार्थियों की दोहरी चेकिंग के बाद कक्ष में जाने दिया गया। दोनों प्रवेश परीक्षा के दौरान कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने निरीक्षण किया। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, उप कुलसचिव पवन कुमार, सहायक कुलसचिव शशांक मालवीय, स्निग्धा, डॉ. कुशाग्र कुलश्रेष्ठ, डॉ. मुदित शर्मा, डॉ. मोहम्मद आसिफ, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. सफदर हाशमी आदि मौजूद रहे।
▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼