whatsapp WhatsApp Group
whatsapp Join Now
telegram Telegram Group
telegram Join Now
मुजफ्फरनगर के बाद अब मेरठ में कांवड़ यात्रा के चलते स्कूल-कॉलेज बंद रहेगा। डीएम ने श्रावण मास पर कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ जिले में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के मद्देनजर सभी विद्यालय और शिक्षण संस्थान आगामी 23 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया है।





जिलाधिकारी वी. के. सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार 11 जुलाई से 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिले में संचालित सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालय, मदरसे, डिग्री कॉलेज तथा तकनीकी शिक्षण संस्थानों में 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे।



जिला प्रशासन ने आदेश में स्पष्ट किया है कि अगर इस अवधि में कोई भी विद्यालय या संस्थान खुला पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 23 जुलाई को मुख्य पर्व शिवरात्रि है और इसी दिन जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा।



मुजफ्फरनगर में भी स्कूल-कॉलेज बंद

इससे पहले मुजफ्फरनगर डीएम ने 16 जुलाई से 23 तक स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ डिग्री कॉलेज भी इस दौरान बंद रहेंगे। डीएम उमेश मिश्रा ने यह अवकाश कांवड़ में रास्ते बंद होने की समस्या से आवाजाही बाधित होने व कांवड़ियों की सुविधा के लिए किया गया है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया की डीएम ने 23 जुलाई तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है। शिवरात्रि के अगले दिन गुरुवार तय समय पर कक्षाएं चलेंगी। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने भी सभी परिषदीय स्कूलो में अवकाश करने के निर्देश दिए हैं।



बरेली में हर सावन के सोमवार स्कूल बंद

बरेली डीएम ने कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए पूरे सावन के सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा बदायूं में भी सावन के सोमवार और शनिवार 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे। डीएम की मानें तो श्रद्धालु गंगाजल भरकर जलाभिषेक के लिए निकलते हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों को दिक्कत न हो इसलिए ये फैसला लिया गया है।
whatsapp WhatsApp Group
whatsapp Join Now
telegram Telegram Group
telegram Join Now

Post a Comment

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती हैं: