बरेली।
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया बीते 19 महीनों से अधर में लटकी हुई है। इस दौरान बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से जिला स्तर पर 15 बार पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।
शिक्षक संगठनों का कहना है कि प्रदेशभर में करीब 35 हजार शिक्षकों का प्रमोशन लंबित है। इसका असर यह है कि 34,054 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हेडमास्टर तक तैनात नहीं हैं।
बार-बार नियमों में बदलाव और कोर्ट की शरण
बदलते नियमों और प्रक्रियाओं के कारण कई प्रमोशन मामले हाईकोर्ट तक पहुंच गए थे। हालांकि, पिछले वर्ष हाईकोर्ट ने लगभग सभी याचिकाओं का निपटारा कर दिया, जिससे प्रमोशन की राह आसान हो जानी चाहिए थी। इसके बावजूद सचिव स्तर से भेजे गए पत्रों के बावजूद फाइलें आगे नहीं बढ़ पाईं।
24 जुलाई को फिर आया नया निर्देश
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने 24 जुलाई को एक और पत्र जारी कर जिलों से प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची मांगी है।
बरेली से भेजी गई सूची, 320 शिक्षकों का मामला
बरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि सचिव के निर्देशों के अनुसार शिक्षकों की वरिष्ठता सूची परिषद को भेज दी गई है। जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 258 और शहरी क्षेत्र के 62 शिक्षकों का प्रमोशन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि पहले भी सूची भेजी गई थी लेकिन चुनाव के कारण आचार संहिता लगने से प्रक्रिया रुक गई थी। अब उम्मीद है कि जल्द प्रमोशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼