हाईस्कूल में 14 और इंटरमीडिएट में 7 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी कंपार्टमेंट परीक्षा
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा कड़ी निगरानी में संपन्न हुई। इस दौरान 21 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया।
महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में शनिवार सुबह की पाली में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा हुई। मुख्य गेट पर ही तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत के साथ ही कक्ष निरीक्षक कक्षों में घूम-घूमकर निरीक्षण करते रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह सोलंकी दोपहर बाद निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने प्रधानाचार्य से परीक्षा संबंधी जानकारी ली।
डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित कुमार, विजय कुमार, राजीव शर्मा व जसवीर सिंह सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करते रहे।
डीआईओएस ने बताया कि कक्षा 10 में पंजीकृत 269 में से 14 और कक्षा 12 में पंजीकृत 148 में से सात छात्र-छात्राओं ने कंपार्टमेंट परीक्षा छोड़ दी।

▼यहाँ पर आप हमें टिप्पणी/कमेन्ट कर सकते हैं। ▼