Type Here to Get Search Results !

शिक्षकों की लापरवाही पर कार्रवाई, 11 प्रधानाध्यापक समेत 106 को नोटिस

 

अनुपस्थित मिलने पर 11 प्रधानाध्यापकों समेत 106 शिक्षकों को नोटिस, वेतन और मानदेय भी रोका गया

प्रतापगढ़। एक से 22 जुलाई तक जिला समन्वयकों द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भूपेंद्र सिंह ने निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 11 प्रधानाध्यापकों समेत कुल 106 सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।



बीएसए ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन तिथियों पर संबंधित शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं, उन तिथियों का वेतन या मानदेय तत्काल प्रभाव से रोका जाए। साथ ही सभी शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। समयसीमा के भीतर जवाब न देने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए प्रधानाध्यापकों में प्रमुख रूप से:

  • संजय कुमार (प्राथमिक विद्यालय महोखरी)

  • पूनम सिंह (प्रा.वि. असराही)

  • रेखा देवी (प्रा.वि. देल्हूपुर द्वितीय)

  • उमेश बहादुर सिंह (प्रा.वि. तनमई)

  • रजनीश नागर (प्रा.वि. उमापुर)

  • इला पांडेय (बाबू का पुरवा)

  • राजकुमार (खुर्दहा)

  • भाग्यशील पांडेय (सराय स्वामी)

  • अंशुमान त्रिपाठी (रेवरहिया)

  • अशोक कुमार मिश्र (बढ़ेरा खास)

  • राजेश्वर (प्रा.वि. मेढ़ाहवा)

इनके साथ अन्य शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को भी नोटिस जारी किया गया है।

बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area

WhatsApp Group Join